
रुड़की।भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व नगर में उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में रक्षा बंधन के पावन पर्व पर नगर निगम रुड़की की मेयर अनिता अग्रवाल ने नगर विधायक प्रदीप बत्रा को राखी बांधकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर विधायक बत्रा ने इस आत्मीय gesture के लिए मेयर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पर्व आपसी विश्वास, स्नेह और संरक्षण का प्रतीक है, जो समाज में प्रेम और भाईचारे की भावना को मजबूत करता है उन्होंने भी मेयर को रक्षा, सम्मान और सहयोग का आश्वासन देते हुए पर्व की शुभकामनाएँ दीं।
