मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार में, कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण। रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा रहे मौजूद।

रूड़की।हरिद्वार में आज मुख्यमंत्री तिरथ सिंह रावत ने राजकीय जिला चिकित्सालय, कोविड-19 चिकित्सालय तथा दूधाधारी बाबा बर्फानी कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।
इसके बाद मा० मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों की बैठक में हरिद्वार जिले में महामारी के रोकथाम हेतु ज़रूरी निर्देश दिए|


आपको बता दें की हरिद्वार में मुख्यमंत्री भल्ला इंटर कालेज स्थित हेलीपैड पर उतरे। वहां से कार से तीन बजे मेला एवं कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। साढ़े तीन बजे बाबा बर्फानी अस्पताल का निरीक्षण किया। करीब चार बजे मुख्यमंत्री सीसीआर भवन पहुंचे और विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने आरआईडीएफ-26 योजनांतर्गत स्वीकृत कुल 31 योजनाओं हेतु नाबार्ड द्वारा स्वीकृत ऋण धनराशि के सापेक्ष मोबिलाईजेशन एडवांस की धनराशि 16 करोड़ 94 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने केंद्रपोषित योजना पीएमकेएसवाई-हर खेत को पानी की गाइडलाइंस के तहत 422 क्लस्टर योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु  अग्रिम राज्यांश के रूप में छह करोड़ 11 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शुक्रवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रुद्रपुर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री रावत शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से रुद्रपुर में पुलिस लाइन पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ईएसआईसी अस्पताल जाकर कोविड मरीजों को दिए जा रहे इलाज और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,कैबिनेट मिनिस्टर सतपाल महाराज,राज्य मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद,विधायक प्रदीप बत्रा,सुरेश राठोर,प्रणव चैम्पीयन,देशराज करणवाल मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *