ड्राइवर को लगी चोट, तो COVID-19 मरीज को विधायक प्रतिनिधि ने एंबुलेंस चला पहुंचाया अस्पताल।

रूड़की।रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा के प्रतिनिधि शुभम चौधरी ने कोविड-19 के एक मरीज को बेहद नाजुक स्थिति में देखभाल केंद्र से खुद ही एम्बुलेंस चला कर देहरादून के अस्पताल पहुंचाने का काम किया। लोग उन्हें सच्चा ‘कोविड योद्धा’ मान रहे हैं। कोविड-19 देखभाल केंद्र में 55 वर्षीय रूड़की निवासी तारावती के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद विधायक प्रतिनिधि शुभम चौधरी खुद ही एम्बुलेंस चला कर उन्हें ले गए और देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती करवाया।

शुभम ने बताया कि एम्बुलेंस चालक अचानक चोटिल हो गया था और कोई भी तत्काल उसकी जगह एम्बुलेंस चलाने के लिए उपलब्ध नहीं हो सका। इसलिए उन्होंने एक अन्य डॉक्टर  के साथ मरीज को तत्काल चिकित्सा सेवा दिलाने के लिए एम्बुलेंस चलाकर अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया।

हेल्पिंग हैंड कोविड सेल में यह मरीज़ भर्ती था।उन्होंने बताया, ‘ ‘ यह घटना आज तड़के 9 बजे के आसपास हुई। मैं कोविड देखभाल केंद्र में था। तभी मुझे उस मरीज के ऑक्सीजन स्तर गिरने के बारे में जानकारी मिली। वरिष्ठ डॉक्टरों से बात करने के बाद मरीज को किसी बड़े अस्पताल में भेजने का निर्णय लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि केंद्र के पास अपना एम्बुलेंस था लेकिन उसका चालक कुछ घंटे पहले चोटिल हो गया था।

उन्होंने बताया कि मरीज की गिरती हुई स्थिति देखते हुए उन्होंने खुद ही एम्बुलेंस चलाने का निर्णय लिया। वही विधायक प्रदीप बत्रा ने शुभम की प्रशंसा करते हुए उन्हें सच्चा ‘ कोविड योद्धा’ बताया।आपको बता दें की शुभम चौधरी डॉक्टर लाइन से ही हैं जो कि बीएएमएस की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *