
ऋषिकेश।हाल ही में धराली क्षेत्र में आई आपदा ने अनेक परिवारों को बेघर कर दिया है। इन आपदा पीड़ित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण के लिए स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3080 एवं परमार्थ आश्रम, ऋषिकेश ने संयुक्त रूप से एक सस्टेनेबल, इको-फ्रेंडली मॉडल विलेज (50–100 घर) बनाने का संकल्प लिया है।
इस बैठक में नगर विधायक प्रदीप बत्रा की उपस्थिति के साथ-साथ रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 गवर्नर रवि प्रकाश, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी पंकज पांडेय, आलोक सारस्वत, रोटरी हरिद्वार अध्यक्ष विकास गर्ग, असिस्टेंट गवर्नर ऋषिकेश अरुण सारस्वत भी मौजूद रहे। यह पहल आपदा पीड़ितों के जीवन में नई आशा और स्थायी पुनर्वास का मार्ग प्रशस्त करेगी।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि हम सबका प्रयास रहेगा कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित आवास, जीविकोपार्जन के अवसर, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य उपलब्ध कराया जा सके।उन्होंने इस जनकल्याणकारी पहल के लिए रोटरी 3080 एवं परमार्थ आश्रम का हृदय से आभार जताया । विशेष आभार स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज का, जिनके आशीर्वाद और दिव्य दृष्टि से यह कार्य संभव हो रहा है।