नवनियुक्त पदाधिकारियों से मुलाकात, विधायक प्रदीप बत्रा ने भरी हुंकार

रुड़की। जिले की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने आज विधायक प्रदीप बत्रा के सेवा केंद्र पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष श्री संजीव तोमर, श्री भीम सिंह तथा कोषाध्यक्ष श्री नितिन गोयल मौजूद रहे।

विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन की ताकत ही जनता की ताकत है। उन्होंने भरोसा जताया कि नई टीम के सामूहिक प्रयासों से रुड़की न केवल विकास की रफ्तार को तेज़ करेगा बल्कि प्रदेश स्तर पर भी एक मिसाल कायम करेगा।

???? विधायक बत्रा ने कहा—“नवनियुक्त कार्यकारिणी हमारे संगठन की रीढ़ है, यह टीम रुड़की को प्रगति के नए युग में ले जाएगी।”

इस मुलाकात को संगठन की मजबूती और आने वाले समय की बड़ी राजनीतिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश का संचार हुआ है, जो आने वाले दिनों में क्षेत्रीय राजनीति में स्पष्ट दिखाई देगा।