
रुड़की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को रविवार को पूरे देशभर की तरह रुड़की में भी उत्साहपूर्वक सुना गया। इस मौके पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्यक्रम का श्रवण किया।
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ देशवासियों को प्रेरणा देने वाला कार्यक्रम है, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का उल्लेख कर पूरे देश को नई दिशा दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बातें युवाओं को सकारात्मक सोच अपनाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करती हैं।
बत्रा ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल संवाद नहीं, बल्कि यह समाज को जोड़ने वाला और देश की संस्कृति, परंपरा एवं उपलब्धियों को उजागर करने वाला अभियान है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेशों को घर-घर तक पहुँचाएँ ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।