केवी नं.2 रुड़की में गूँजी एकता की गूँज, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा, विधायक प्रदीप बत्रा ने किया शुभारंभ

रुड़की। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नं. 2, रुड़की में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर आधारित यह आयोजन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता देहरादून संभाग के अंतर्गत हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रदीप बत्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया।

समारोह में सबसे पहले सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक जागरूकता और सामाजिक समरसता की भावना को मजबूत करते हैं।

विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की वेशभूषा, नृत्य, लोकगीत और परंपराओं को मंच पर जीवंत कर दिया। मंच पर कभी पंजाब के भांगड़ा की गूँज सुनाई दी तो कभी दक्षिण भारत के शास्त्रीय नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कहीं असम का बिहू झूमा तो कहीं गुजरात का गरबा तालियाँ बजवाने पर मजबूर कर गया। पूरे कार्यक्रम में ‘विविधता में एकता’ का अद्भुत संगम दिखाई दिया।

मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा—

“भारत की संस्कृति की यही सबसे बड़ी ताकत है कि हम अलग-अलग परंपराओं और भाषाओं के बावजूद एक सूत्र में बंधे हैं। आज की युवा पीढ़ी को इस धरोहर को संजोने और आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।”

उन्होंने विद्यालय परिवार को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ-साथ सांस्कृतिक गौरव को भी बढ़ाते हैं।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस आयोजन ने वास्तव में यह साबित कर दिया कि भारत की विविधता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है।