श्री गणेश मंडल उत्सव समिति ने मनाई गणेश चतुर्थी, विधायक प्रदीप बत्रा रहे शामिल

रुड़की। रुड़की की साकेत कॉलोनी स्थित हरमिलाप धर्मशाला में श्री गणेश मंडल उत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा का पूजन-अर्चन कर मंगलकामनाएँ कीं। ध्वनि व संगीत के बीच वातावरण गणेश जी के जयकारों से गूंज उठा।

विशेष अतिथि के रूप में पहुँचे नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व सद्भाव, सौहार्द और नई ऊर्जा का संदेश देता है। उन्होंने उपस्थित भक्तों के साथ मिलकर भगवान गणेश के चरणों में नमन किया।

समिति के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत कर आभार जताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।