सोलानी नदी के क़हर से तबाह किसानों के बीच ट्रैक्टर से गाँव पहुँचे विधायक प्रदीप बत्रा ,खेतों में जाकर सुनी किसानों की व्यथा, प्रशासनिक टीम भी रही मौजूद

रुड़की। सोलानी नदी में आई भयंकर बाढ़ ने कान्हापुर गाँव में तबाही मचा दी। किसानों की मेहनत से सींची गई फसलें बर्बाद हो गईं और खेतों में सिर्फ कीचड़ और बर्बादी का मंजर रह गया। हालात का जायजा लेने के लिए विधायक प्रदीप बत्रा रविवार को खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर सीधे खेतों तक पहुँचे।

गाँव की कच्ची पगडंडियों और कीचड़ भरे रास्तों से गुजरते हुए विधायक बत्रा ने खेतों में खड़े होकर किसानों से सीधा संवाद किया। उन्होंने किसानों की व्यथा सुनी और साफ कहा कि “किसानों को उनकी मेहनत का न्याय मिलेगा और नुकसान की भरपाई हर हाल में होगी।”

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी उनके साथ मौजूद रही, जिसने मौके पर ही प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार की।

– किसानों के बीच विधायक की मौजूदगी ने एक ओर जहाँ उनके दुख दर्द को बाँटा, वहीं दूसरी ओर राहत और उम्मीद की किरण भी जगाई।