79वें स्वतंत्रता दिवस पर रुड़की भाजपा जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित

रुड़की।79वें स्वतंत्रता दिवस पर रुड़की भाजपा जिला कार्यालय में ध्वजारोहण समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने तिरंगा फहराकर राष्ट्र को नमन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को स्मरण करते हुए युवा पीढ़ी से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में भारत माता की जय के नारे लगाए।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा जिलाध्यक्ष मधु सिंह,वरिष्ठ पदाधिकारी,भाजपा के सभी पार्षदगण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।