
रुड़की। आज प्रेम मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा भव्य रूप से गुरु पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। कार्यक्रम में उन्होंने गुरु परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु जीवन का मार्गदर्शक होता है और संघ की यह परंपरा हमें अपने मूल्यों से जोड़ने का कार्य करती है।
विधायक बत्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में संस्कार और एकजुटता का भाव उत्पन्न होता है। कार्यक्रम में संघ के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता व क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।