
रुड़की। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज राजकीय उप जिला चिकित्सालय, रुड़की में ईएनटी एंडोस्कोपी मशीन का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस आधुनिक मशीन के माध्यम से क्षेत्रवासियों को कान, नाक व गले संबंधी रोगों की जाँच व उपचार में अब अधिक सुविधा मिलेगी। उन्होंने चिकित्सालय प्रबंधन को बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए शुभकामनाएँ दीं और आमजन से स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।
इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। ईएनटी एंडोस्कोपी मशीन के लगने से अब मरीजों को छोटे-छोटे परीक्षणों के लिए बाहर के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को मरीजों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। अनावरण कार्यक्रम में अस्पताल के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने विधायक का आभार व्यक्त किया और अस्पताल में लगातार हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।
