रूड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा का कैम्प कार्यालय या कहें सेवा केंद्र सच में आज के करोना काल में संजीवनी साबित हो रहा है जहाँ मात्र आज 450 से अधिक लोगों को करोना का वेक्सीनेशन लगाया गया है।आपको बता दें की नगर विधायक बत्रा के सेवा केंद्र में दो नर्स टीका लगाने के लिए हैं,दवाई भी उपलब्ध है,वहीं 10 लोगों का स्टाफ़ लोगों की सहायता में 10 से 4 उपलब्ध है।
शहर के लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे,लोगों का मानना है की यह उनके लिए बहुत सुविधाजनक प्रयास किया गया है विधायक बत्रा द्वारा एक सकारकमक कदम है।वही लोगों के लिए गर्मी से बचने के लिए टेंट पंखे आदि की व्यवस्था की गयी है।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की वैश्विक महामारी कोविड-19 को हराने के लिए और खुद को सुरक्षित करने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद या तो कोरोना बिलकुल नहीं होगा और यदि हो गया भी तो इसका अधिक असर नहीं होगा और मरीज शीघ्र स्वस्थ हो जाएगा| उन्होंने कहा कि रूड़की की जनता की सेवा में कैम्प कार्यालय तत्पर है और आगे भी ये प्रयास जारी रहेगा।