
रूड़की।आज रोटरी क्लब द्वारा साईं बाबा मंदिर सिविल लाइन मैं अन्नपूर्णा दिवस मनाया,जिसमें विधायक प्रदीप बत्रा और समाज सेविका मनीषा बत्रा ने सेवा की।रोटरी क्लब के सदस्यों ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर अन्नपूर्णा दिवस मनाया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने गरीब असहाय निर्धन परिवारों के 29 बच्चों को भोजन कराया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया। रोटरी क्लब अध्यक्ष ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी की पूजा विधि विधान पूर्वक करनी चाहिए। घर परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है।
इस अवसर पर समाजसेविका मनीषा बत्रा ने कहा की रोटरी क्लब लगातार सामाजिक क्षेत्र में अपनी भूमिका को निभाता चला आ रहा है। समय समय पर मलिन बस्तियों कालोनियों में निशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ-साथ गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। सेवाभाव से किए गए कार्य अवश्य ही फलदायी होते हैं। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रत्येक सदस्य अपने हर संभव प्रयास करता है। समय समय पर जनसरोकारों के मुद्दों को हल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, मां गंगा की स्वच्छता और नर्मिलता को लेकर जनजागरूकता फैलानी चाहिए। मां गंगा सभी की पालनहार हैं। देश विदेश से श्रद्धालु भक्त मां गंगा की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। साँई मंदिर पर गरीब असहाय निर्धन परिवारों के बच्चों की सेवा करने से मन को शांति प्राप्त होती है।