राजनीति की नई परिभाषा गढ़ते विधायक प्रदीप बत्रा। इस संकटकाल में संकटमोचन की भूमिका बखूभि निभा रहे विधायक बत्रा। अन्य क़ो इनसे लेनी चाहिए सीख।

रूड़की।यूँ तो हम राजनीति और राजनेताओं दोनो से बॉखूबी ही वाक़िफ़ हैं। आप सब जानते हैं राजनेताओं की एक छवि होती है और वह उसी छवि के इर्द गिर्द काम करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस VIP VVIP छवि को पूरी तरह चकना चूर करते नज़र आ रहे हैं रूड़की के विधायक प्रदीप बत्रा।आपको बता दें की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने इस महामारी संकटकाल में 150 बेड का अत्याआधुनिक आइसोलेशन कोविड सेल तय्यार किया है।

जिसमें की ऑक्सिजन,दवाइयाँ,टीकाकरण,सारी जाँच सब मुफ़्त में उपलब्ध है। इस सेल में रूड़की ही नहीं दिल्ली तक से मरीज़ आके लाभ उठा रहे है। इस सेंटर में अब तक 80 मरीज़ स्वस्थ होके जा चुके हैं और क़रीब रोज़ाना 500 लोगों का RT-PCR टेस्ट हो रहा है। और तो और सभी मरीज़ों,डाक्टर,स्टाफ़ के लिए खाना भी निशुक उपलब्ध है। सभी क्षेत्र वाले इस सेंटर का लाभ उठा के विधायक प्रदीप बत्रा को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। हमने विधायक बत्रा से भी बात की इस सेंटर के खोलने के सोच और उद्देश्य के पीछे सोच जानने के लिए। विधायक बत्रा का कहना है की सर्व प्रथम सेवा ही मेरा धर्म है,मुझे ये संस्कार मेरे माता पिता से मिले है की अगर आप दूसरे की मदद करने में सक्षम हो तो आपको दोनो हाथ और खुले दिल से सबकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूँ की मैं इतने लोगों की इस आपातकाल में मदद कर पा रहा हूँ।

मैंने राजनीति जनता की सेवा करने के लिए चुनी है और ये सिर्फ़ कहने से नहीं होता इसके धरातल पे करके भी दिखाना होता है जो आज साकार हो पा रहा है। वाक़यी में जब नेता गिरी करने वाले लोग आज कहीं ग़ायब दिखते हैं वही विधायक प्रदीप बत्रा अंधेरे में चिराग़ के सामान उजाला करते नज़र आ रहे हैं। और लोगों को भी विधायक बत्रा की तरह सामने आना चाहिए,लोगों की मदद करनी चाहिए जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों का भला हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *