
रूड़की।कैनाल रोड पर दो साल से सड़क को खोदकर खुला छोड़ने के मामले में पोलिस ने ठेकेदार के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है।आपको बता दें की पहली बार रूड़की में इस तरह का मुक़दमा दर्ज हुआ है। कैनाल रोड पर गैस पाइपलाइन का कार्य चल रहा है। क़रीब दो साल से कई जगह पर सम्बंधित निर्माण एजेंसियों की ओर से सड़क को खोदकर ऐसे ही छोड़ दिया गया है।
एसबीआइ की ओर से वन विभाग की ओर जा रहे रास्ते पेर तो गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है।साथ ही एक पाइप निकालकर लगा दिया गया है,जिसकी वजह से आए दिन यहाँ जाम लगा रहता है और अब तो यह हालत है की सड़क किनारे वाली जाली भी टूट गयी है जिसकी वजह से यह रास्ता और भी ज़्यादा ख़तरनाक हो गया है। नगर विधायक प्रदीप बत्रा की ओर से इस सम्बंध में शिकायत की गयी थी।आज सिवल लाइनस कोतवाली से कुछ पोलिस अधिकारियों द्वारा जगह का मुआयना भी किया गया। वरिष्ट उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया है की सतवीर सिंह की तहरीर पर कपिल ठेकेदार के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।