रूड़की।आशासकिय महाविध्यालयो के शिक्षकों व पदाधिकारियों ने नगर विधायक प्रदीप बत्रा से उनके कैम्प कार्यालय मिल उनको ज्ञापन सौंपा,केंद्रीय शिक्षा मंत्री व प्रदेश सरकार के नाम भी ज्ञापन दिया। उनकी प्रमुख माँग यह है की प्रदेश सरकार द्वारा इसी साल पास हुआ उत्तराखंड राज्य विश्वविध्यालय विधेयक 2020 में कुछ संशोधन किए जाए।आपको बता दें की आशासकिय शिक्षकों का 2-3 माह का वेतन सरकार द्वारा बकाया है और इसके साथ ही इस विधेयक के पास होने के बाद उनकी सरकारी तनखवा में भी कटोती की गयी है।इसी के साथ आशासकिय महाविध्यालय के पदाधिकारियों ने बताया की नए विधेयक में वे तबादले के दायरे में आ रहे हैं।वहीं नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी पदाधिकारियों की बात सुनी व मुख्यमंत्री तक बात पहुँचाने और उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।