रूड़की।भाजपा की ओर से पश्चिमी मंडल का प्रशिक्षण शिविर का रूड़की में आयोजन हुआ। प्रशिक्षण शिविर में राजनीति में बदलाव, जवाबदेही के अलावा कई गहन मुद्दों पर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प कराया गया।इसमें मुख्य वक्ता नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने दायित्वों के निर्माण के प्रति दढ़ संकल्पित हों। राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाना चाहिए। दूसरे सत्र में भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंधू ने कहा कि पार्टी एक विचारधारा को लेकर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंधू,अनु कक्कड़,संजीव कक्कड़,सुबोध चौधरी,हर्षित गुप्ता,पंकज नंदा,पूजा नंदा,मोहित राष्ट्रवादी,पार्षद हरीश सुशील त्यागी व अन्य लोग उपस्थित रहे।