रूड़की।रुड़की में साकेत कालोनी में सरकारी जमीन (नगर निगम) के अधीन पर तनुज राठी के द्वारा किसी भाजपा नेता की शय में अवैध रूप से कब्जा कर उसमें 2 मंजिला इमारत खड़ी करी है जिसमे वह कोर्ट से केस भी हार चुके है तथा उसके द्वारा सरकारी टैक्स की भी चोरी की जा रही है ।
इस समय भी वह उसमें अवैध रूप से स्कूल, कोचिंग सेंटर ओर अन्य कारोबार भाजपा नेता की शय में धड़ल्ले से चला रहा है ।कहा जा रहा है की इस ज़मीन पर नगर निगम में न्यायालय में वाद भी दायर किया हुआ है इसके बावजूद राठी ने इस भूमि के एक हिस्से को अवैध निर्माण कर किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया।
उसी पर उसके द्वारा जमीन में मोबाईल टावर भी लगाया गया है। जिसका किराया नगर निगम को जाना चाहिए उसको वह अपनी जेब मे डाल रहा है । सरकार से अपील है कि वह इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर इस प्रकार के अवेध क़ब्ज़े वालों से सरकारी अवैध कब्जो वाली सम्पत्ति को छुड़वाने एव वसूली का कार्य करे एवं इन जैसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें।