
हरिद्वार।केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर कृषि बिल का समर्थन किया। उन्होंने इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को गुमराह करने का काम किया है। निशंक ने कहा संसद में पारित कृषि विधेयकों के कानून बनने से किसानों की आय दोगुनी होगी। उन्होंने कहा, कांग्रेस द्वारा किए जा रहे कृषि बिल के विरोध को दोगली राजनीति बताया।
हरिद्वार के सी.सी.आर (सिटी कंट्रोल रूम) में हुई प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध को दोगली राजनीति करार दिया। साथ ही कहा कि इससे एमएपी और मंडिया खत्म नहीं होंगी। न ही मंडियों को बंद किया जा रहा है, लेकिन आगे किसानों को अपनी फसल कहीं भी बेचने की होगी आजादी। ये किसानों को मजबूत करने के लिए उठाया गया कदम है।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश लगातार विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ भाजपा ज़िला अध्यक्ष जयपाल चौहान,रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा,देशराज करणवाल भी मौजद रहे।
खत्म नहीं होगी एमएसपी
इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कृषि बिल पर कहा कि दोनों विधेयक ऐतिहासिक है. केवल भ्रामक तथ्यों के आधार पर किसानों को गुमराह किए जाने की कोशिश की जा रही है. इन बिल से किसानों की आय बढ़ेगी. किसानों की आय दोगुना करने की तरफ यह बड़ा कदम है. एमएसपी और एपीएमसी को खत्म नहीं किया जा रहा है.
दरअसल, राज्यसभा में कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 और कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 पास हो गए हैं. बिल ध्वनि मत से पास हुए. इस दौरान विपक्ष के जरिए काफी हंगामा भी किया गया. वहीं अब बिल को लेकर मोदी सरकार विपक्ष पर हमलावर हो रही है.