नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने दिव्यांगों को भेंट किये सहायक उपकरण।भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के आख़री दिन 70 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग एवं विभिन्न उपकरण किए वितरित।

रूड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय पे आज दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए।उनके जन्मदिन को इस बार सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग एवं विभिन्न उपकरण वितरित किए गए। इसके अलावा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने जनपद में विभिन्न स्थानों पर फल वितरित किए।

भाजपा नगर विधायक प्रदीप बत्रा के बायाँ नहर किनारे स्थित कैम्प कार्यालय पे आयोजित कार्यक्रम में 70 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, कान की मशीन, बैसाखी, इत्यादि उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर विधायक बत्रा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यकर्ता के द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और फल वितरित किए गए।वहीं समाज सेविका मनीषा बत्रा द्वारा भी बच्चों के लिए पोषण किट,मास्क,दस्ताने आदि का वितरण किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच राजनीति के साथ-साथ सामाजिक सेवा भी है।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस दिशा में देश को ले जाना चाहते हैं, हम सब कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से उनके साथ खड़े रहकर कार्य करने का काम करेंगे।

आपको बता दें की यह पूरा सेवा सप्ताह में भाजपा द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पौधारोपण करना,स्वछता अभियान चलाना,कुष्ठ आश्रम में सेवा करना तथा दिव्यांग भाई बहन को उपकरण वितरण करना शामिल है।

इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष जयपाल चौहान,भाजपा ज़िला महामंत्री आदेश सैनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष परवीन संधु,अभिषेक चंद्रा,संजय सिंह,संजीव कक्कड़,अभिषेक संगल,प्रमोद सैनी,संजय सैनी,मोहित सैनी,राहुल,भूपेंदर पाल,अंकित कालरा,के.पी.सिंह,विरेंदर कुमार,संजीव तोमर,अनीश,प्रवेश प्रिया, अश्वनी, प्रीति गुप्ता, रीमा बंसल, पार्षद डिम्पल सैनी, संजय कश्यप,डा०टेक वल्लभ,भारत कपूर,नवीन गुलाटी,सुबोध चौधरी,राजन गोयल, आकाश अग्रवालहर्षित गुप्ता,हेमा चौधरी, सावित्री मंगला,मोहित राष्ट्रवादी आदी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *