नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने गणेशपुर में उनके द्वारा कराया जा रहा मकानों के पुनर्निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया।

रूड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने गणेशपुर में हो रहे क्षतिग्रस्त मकानो के पुनर्निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया।विधायक बत्रा ने कहा की उन्होंने जो कहा वो किया।उन्होंने कहा की पहले मकानो के निर्माण कार्य कराया जा रहा है फिर सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा।मौक़े पे मौजूद सभी लोगों ने विधायक बत्रा का धन्यवाद किया। विधायक बत्रा ने कहा की मकानो के निर्माण कार्य में गुडवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर पार्षद अंकित चौधरी,कुलदीप तोमर मौजूद रहे।

आपको बता दें की कुछ दिन पहले रुड़की के गणेशपुर में मुख्य मार्ग धंसने के कारण चार मकानों में दरार आ गई। दरार आने की सूचना के बाद प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। एहतियात के तौर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चारों मकानों को खाली करवा दिए हैं।रुड़की के गणेशपुर में मुख्य मार्ग पर पिछले करीब एक सप्ताह से सीवर का एक चेंबर धंसा हुआ था। जिसके कारण आसपास की सड़क भी जमीन में धंस गयी। वहीँ बुधवार को हुई बरसात के बाद सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया और मार्ग अवरुद्ध हो गया।लेकिन गुरुवार रात सड़क का हिस्सा ज्यादा ही धंस गया और पानी आसपास के घरों की नींव में जाने के कारण आसपास के चार मकानों में दरार आ गयी। मकानों में दरार आते ही भवन स्वामियों के हाथ पांव फूल गए।खतरे को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दरार आए चारों मकानों को खाली कराकर वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान लोगों की भीड़ मौके पर जुटी रही। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है फिलहाल आसपास के मकान खाली करवाये गए हैं सम्बंधित विभाग को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *