ब्रेकिंग न्यूज़:विधायक प्रदीप बत्रा ने गणेशपुर में हुए क्षतिग्रस्त मकानों का लिया जायज़ा।मुख्यमंत्री को पत्र लिख दोषियों पे तत्काल कार्यवाही की माँग।बोले कल से मरम्मत का काम होगा शुरू।

रूड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने गणेशपुर में छः मकान जो की कल भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे उनका जायज़ा लिया।नगर विधायक बत्रा ने कहा की उन्होंने ठेकेदारों को कल से ही मरम्मत का काम शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।विधायक बत्रा ने बताया की ये काम पी.आई.यू द्वारा किया गया था जिसमें की लापरवाही साफ़ देखी जा सकती है।उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी को एक पत्र के माध्यम से सूचना दे दी गयी है की संस्था के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो और जिनका घर क्षतिग्रस्त हुआ है उनको मुआवज़ा मिले।

आपको बता दें की कल रुड़की के गणेशपुर में मुख्य मार्ग धंसने के कारण चार मकानों में दरार आ गई। दरार आने की सूचना के बाद प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। एहतियात के तौर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चारों मकानों को खाली करवा दिए हैं।रुड़की के गणेशपुर में मुख्य मार्ग पर पिछले करीब एक सप्ताह से सीवर का एक चेंबर धंसा हुआ था। जिसके कारण आसपास की सड़क भी जमीन में धंस गयी। वहीँ बुधवार को हुई बरसात के बाद सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया और मार्ग अवरुद्ध हो गया।लेकिन गुरुवार रात सड़क का हिस्सा ज्यादा ही धंस गया और पानी आसपास के घरों की नींव में जाने के कारण आसपास के चार मकानों में दरार आ गयी। मकानों में दरार आते ही भवन स्वामियों के हाथ पांव फूल गए।खतरे को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दरार आए चारों मकानों को खाली कराकर वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान लोगों की भीड़ मौके पर जुटी रही। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है फिलहाल आसपास के मकान खाली करवाये गए हैं सम्बंधित विभाग को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *