
रूड़की।आज रूड़की मेन बाज़ार व्यापार मंडल के पधाकारियों द्वारा नगर विधायक प्रदीप बत्रा के नाम एक ज्ञापन दिया गया जिसमें मेन बाज़ार की व्यापक सामाजिक व व्यापारिक समस्याय से उन्हें अवगत कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से दकनो का लेवल सड़क से नीचे हो जाने की वजह से पानी भराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा उन्होंने माँग की मेन बाज़ार की मुख्य सड़क का एक फ़ीट खोदकर,व खडंजे का निर्माण इंटरलाकिंग टाइल्स से किया जाए।दूसरी प्रमुख माँग में बिजली का बिल माफ़ करना है ,व्यापारियों के अनुसार कोरोना की वजह से लाक्डाउन में एप्रिल,मई,जून का काम ठप रहा इसलिए तीन महीने बिजली बिल माफ़ हो।तीसरी माँग बाज़ार के निकट पुरशों व महिलाओं के लिए शोचालय का निर्माण,चौथी माँग स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए रात्रि में रोशनी की समास्या रहती है।पाँचवी माँग ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए वॉटर कूलर लगवाया जाए। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मेन बाज़ार व्यापार मंडल के पधाधिकारियो द्वारा रखी गयी सभी माँग को जल्द से जल्द पूरा करने का भरोसा दिया।उन्होंने कहा कि व्यापारी हमारे देश की अर्थव्यवस्था का पहिया हैं इनकी सभी माँगो को गम्भीरता से लिया जाएगा व जल्द से जल्द सभी माँगे पूरी की जाएँगी।
इस अवसर पर मेन बाज़ार व्यापार मंडल चेयरमैन सतपाल अरोड़ा,अध्यक्ष प्रभजोत सिंह नामधारी,महामंत्री आशीष सेठी,कोषाध्यक्ष लखबिर सिंह,उपाध्यक्ष आशीष अरोड़ा,संगठन मंत्री मनप्रीत सिंह,संयुक्त सचिव संप्रीत सिंह,सह-सचिव मोहित ओबेरोय,मीडिया प्रभारी सचिन आनंद,अंकित कालरा आदि मौजूद रहे।