
रूड़की।आपको बता दें की कल वार्ड संख्या-3 सोलनिपुरम के निवासी लोग नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने पास हो रही बिजली समस्या को लेकर गए थे।स्थानीय निवासियो का कहना है की उनके क्षेत्र में बिजली की भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है जबसे बिजली विभाग द्वारा उनके क्षेत्र का फ़ीडर ग्रामीण क्षेत्र में जोड़ दिया गया जिस वजह से दिन में कई कई घंटे कटोती हो रही है। इसी समस्या के सुनवायी करते हुए आज रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा बिजली विभाग की टीम के साथ सोलनिपुरम निरीक्षण करने पहुँचे जहाँ उन्होंने स्थानीय निवासियो की समस्या सुनी और 3 दिन के भीतर इस समस्या से निदान दिलाने के लिए प्रबंधन निदेशक,उत्तराखंड पावर कोरपोरेशन को अवगत कराया। इस दौरान नगर विधायक बत्रा ने सड़क निर्माण कार्यों का भी जायज़ा लिया और कोई भी कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
स्थानीय निवासियो का कहना है की एकता का दिखा असर बिजली वीभाग की टीम के साथ माननीय विधायक जी ने कार्य कल से शूर करने के निर्देश दिए कल से कार्य शूर हो रहा है ।
स्थानीय लोगों ने कहा की वार्ड नंबर 3 के पार्षद नहीं सुनते। हर मुद्दे और अपनी लड़ाई लड़ने के लिए निकलना ही पड़ता है घर से विधायक जी से मिलकर कॉलोनी में बिजली की बढ़ती हुई समस्या के बारे में अवगत कराया और प्रार्थना करी आप स्वयं तत्काल में इन समस्याओं को शीघ्र ही ठीक कराए।