
रूड़की।आज विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा ग्राम शेरपुर में 50 राशन किट , आटे के पैकेट और पर्याप्त मात्रा मे पका हुआ भोजनजरूरतमंदों को वितरित किया गया।इस दौरान विधायक बत्रा ने SkyMapफ़ार्मासुटिकल के डायरेक्टर गुप्ता जी व शिप्रा जी का धन्यवाद किया।
विधायक बत्रा द्वारा वितरित की गयी इस खाद्य सामग्री के किट में आटा का पकेट,चावल,तेल,आलू,प्याज़,चीनी,तथा पत्ती शामिल है।इस अवसर पर सोशल डिस्टन्सिंग का विशेष ध्यान रखा गया। गोला का निशान लगाके एक विशेष दूरी पे सब लोगों को खड़ा कियागया। विधायक बत्रा ने कहा की लाक्डाउन के जितने भी दिन है इन सभी दिनो में खान के पैकेट,बिस्कुट ,जूस आदि का वितरण हर दिनकिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लाक्डाउन का सभी पालन करें यह हमारी भलाई के लिए ही है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी कोहमको हराना है तो हम सभी का धर्म है की हम सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें। विधायक बत्रा ने राहगीरों को भरपेटभोजन,आटा,मास्क,सनिटीजेर,तथा सभी ज़रूरत का समान बाँट कर जो पुण्य का कार्य किया है उसकी सभी ओर सराहना हो रही है।वहीं उन्होंने कहा की उन्होंने सभी अधिकारियों तथा सफ़ाई कर्मचारियों को निर्देशित किया है की पूरे क्षेत्र में स्वछता का काम जारी रखाजाए और साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस दौरान प्रमोद सेनी,मोहित सैनी,व देशबंधु सैनी आदी मौजूद रहे।