रूड़की।रोहित गुप्ता नामक फ़र्ज़ी फ़ेसबुक आयीडी से रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा के ख़िलाफ़ अपमानजनक टिप्पणी एक इंसान को करना भारी पड़ा है।इस समबंध में विधायक बत्रा के निजीसचिव मयंक मेहंदीरत्ता द्वारा सिवल लाइनस कोतवाली में तहरीर दी गयी जिस पर आयीटी ऐक्ट धारा 66 C में मुक़दमा दर्ज किया गया है।आरोप है कि कोई रोहित गुप्ता नामक फेसबुक आईडी के माध्यम से विधायक की छवि धूमिल करने का लगातार प्रयास कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें की यह फ़ेसबुक आयीडी पिछले 6 महीने पहले बनी बतायी जा रही है जिसमें हर दिन ऊलझलूल भद्दे कॉमेंट विधायक बत्रा के ख़िलाफ़ लगातार किए जा रहे थे।इससे पहले भी रूड़की मेयर गौरव गोयल द्वारा रोहित गुप्ता नामक इस फ़्रॉड शक्स को चेतावनी दी गयी की उनके नाम का ग़लत इस्तेमाल ना करे।रोहित गुप्ता फ़ेस्बुक आयीडी पे गौरव गोयल समर्थक नाम से डीपी लगायी गयी थी।आपको बता दें की रोहित गुप्ता नामक एक फेसबुक आईडी पर विधायक प्रदीप बत्रा के राजनीतिक सामाजिक तथा निजी जीवन के संबंध में झूठी अपमानजनक पोस्ट डाल कर उन पर टिप्पणियां कर उनकी छवि धूमिल करने के प्रयास किया जा रहा है। तहरीर में बताया कि पोस्ट देखने के बाद लोग इस संबंध में उनसे और विधायक से इस बारे में पूछते हैं आरोप है कि आरोपी झूठी व भ्रामक पोस्ट डाल रहा है और सामाजिक वैन्मेषय पैदा कर रहा है।
इस संबंध में विधायक बत्रा के निजी सचिव ने बताया की जो भी शक्स इस फ़र्ज़ी फ़ेस्बुक आयीडी चला रहा है वो अब ज़्यादा दिन तक क़ानून से बच नहीं पाएगा वही उन्होंने बताया कि उन्हें पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया है की ये फ़्रॉड को जल्द से जल्द हवालात के अंदर होगा।