
रूड़की।आज वार्ड न०17 में पार्षद पति संजीव तोमर के साथ नगर विधायक विधायक प्रदीप बत्रा ने 60 राशन किट का वितरण ज़रूरतमंद लोगों को किया।कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर लागू किये गये लॉक डाउन में कोई भूखे पेट ना सोए कोई भूखा ना रहे. इसको लेकर रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा की अहम पहल जारी है. विधायक बत्रा ने हर जरुरतमंद तक भोजन पहुंचाने के लिये मोदी रसोई शुरू की गई है. जिसमे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये कारीगरों से हर रोज हज़ारों भोजन के पैकेट तैयार कराए जा रहे है. जिनको सड़क किनारे रहने वालो. रोडवेज बस स्टेशन पर फसे यात्रियों हर भूखे व्यक्ति को भोजन मुहैया कराया जा रहा है.आपको बता दें की इस वैश्विक महामारी में विभिन्न सामाजिक संगठन व एनजीओ भी युद्ध स्तर पर भोजन की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं।
विधायक बत्रा द्वारा वितरित की गयी इस खाद्य सामग्री के किट में आटा का पकेट,चावल,तेल,आलू,प्याज़,चीनी,तथा पत्ती शामिल है।इस अवसर पर सोशल डिस्टन्सिंग का विशेष ध्यान रखा गया। गोला का निशान लगाके एक विशेष दूरी पे सब लोगों को खड़ा किया गया। विधायक बत्रा ने कहा की लाक्डाउन के जितने भी दिन है इन सभी दिनो में खान के पैकेट,बिस्कुट ,जूस आदि का वितरण हर दिन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लाक्डाउन का सभी पालन करें यह हमारी भलाई के लिए ही है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हमको हराना है तो हम सभी का धर्म है की हम सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें। विधायक बत्रा ने राहगीरों को भरपेट भोजन,आटा,मास्क,सनिटीजेर,तथा सभी ज़रूरत का समान बाँट कर जो पुण्य का कार्य किया है उसकी सभी ओर सराहना हो रही है। वहीं उन्होंने कहा की उन्होंने सभी अधिकारियों तथा सफ़ाई कर्मचारियों को निर्देशित किया है की पूरे क्षेत्र में स्वछता का काम जारी रखा जाए और साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाए।