
रूड़की।भाजपा आज बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती पूरे देश में मना रही है। इस मौके पर भाजपा ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने घर मे ही ‘बाबा साहब’ के चित्र पर माल्यार्पण करने को कहा है। इस मौके पर रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने कैम्प कार्यालय पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर की।विधायक बत्रा ने सभी से अपील की है कि आज के दिन को सेवा दिन के रूप में मनाया जाए।
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में बाबासाहेब अंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और लोगों से उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब हर चुनौती को परिश्रम और संकल्प से पार करने की प्रेरणा देते थे।
गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष की ओर से भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्षों को पत्र लिखा गया है कि 14 अप्रैल को अपने अपने प्रदेश में नागरिकों के लिए एक वीडियो जारी करें। इसमें सेवा संकल्प लें और नागरिकों से भी बाबा साहब अंबेडकर के बताए रास्ते पर आगे चलने को प्रेरित करें।
इस अवसर पर संजीव कक्कड़,सतेंदर राणा,प्रमोद सेनी,शीतल कालरा,मयंक महंदिरत्ता आदि लोग मौजूद रहे।