
रूड़की।कोरोना वायरस कोविड-19 की इस महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा एवं सुरक्षा में जुटे कोरोना वारियर्स का लोग लगातार सम्मान कर रहे हैं तथा उनका सुक्रिया भी अदा कर रहे हैं।
आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा नगर के पुलिस कर्मियों को फल एवं फूल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया तथा इस महामारी में दिन रात अपने कर्त्तव्य के निर्वाहन करने के लिए उनका हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों के द्वारा कोरोना महामारी के इस समय 24 घण्टे ड्यूटी पर रहकर लोगों की सुरक्षा तथा सेवा के लिए पुलिस कर्मियों का आभार प्रकट करते हुए पुलिस कर्मियों को कोरोना वारियर्स की उपाधि से नवाजा तथा उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक बत्रा व उनके समर्थकों द्वारा द्वारा पुलिस कर्मियों को फल वितरित किए तथा फूल भेंट कर धन्यवाद अर्पित किया।
इस अवसर पर व्यापारी नेता नवीन गुलाटी, भाजपा नगर महामन्त्री संजीव कक्कड़, नगर मंत्री भरत कपूर, संजय सैनी,प्रमोद सैनी, मोहित सैनी, नितिन उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।