रूड़की।आज नगर निगम से कोरोना जागरुकता रथ को रवाना किया गया। नगर विधायक प्रदीप बत्रा,मेयर गौरव गोयल,मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने इस अवसर पर सड़कों व पुल को सैनिटायज़ का कार्य नगर निगम के साथियों के साथ किया।लोगों को कोरोना संक्रमण से जागरूक करने के लिए नगर निगम ने वाहन तैयार किया है। इस वाहन को मेयर और विधायक ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
विधायक बत्रा ने कहा कि समय-समय पर रुड़की में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है जिससे कोरोना से लड़ा जा सके। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कहा कि रुड़की की जनता के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। हम हर तरीके से कोराेना के संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार हैं और लोगों से अपील की है वह भी अपना बचाव कर कर देश हित के लिए सहयोग दें। क्योंकि इसका यही बचाव है कि लोग सोशल डिस्टेंस रखें और साफ सफाई रखें।