रूड़की। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कल विधानसभा के सत्र में रूड़की में ई-रिक्शा चालकों व पुलों के निर्माण का मुद्दा ज़ोरशोर से उठाया। उन्होंने ई-रिक्शा पे लगी पेनल्टी माफ़ करने की माँग उठायी सदन में।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अवगत कराया की नियम 300 के तहत उन्होंने विधानसभा के अंदर पीरबाबा कालोनी को रेल्वे स्टेशन से जोड़ने वाला पुल,स्टेट बैंक वाली रोड से सैनिक कालोनी जोड़ने वाला पुल के निर्माण की माँग उठायी। आपको बता दे की दोनो पुलों के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री पहले कर चुके हैं। इन दोनो मुद्दों को स्वीकृति के बाद विधानसभा की कार्यवाही में शामिल किया गया। ई-रिक्शा चालक वाले मुद्दे पे परिवहन मंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है।