
रूड़की। आज बी.टी.गंज में दोपहर 2 बजे नवनिर्वाचित मेयर गोरव गोयल और सभी 40 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। सभी पार्षदों और मेयर गौरव गोयल ने शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में विधायक बत्रा के सिवाय कोई भी बड़ा भाजपा नेता की मौजूदगी नदारद रही। सभी भाजपा नेताओं ने इस समारोह से दूरी बनाए रखी। वही शपथ जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह ने शपथ ग्रहण करवाई इसके बाद पार्षदों को मेयर गौरव गोयल ने शपथ ग्रहण करवाई।नगर निगम रुड़की चुनाव के 24 तारीख को परिणाम गौरव गोयल मेयर निर्वाचित हुए थे। इसके साथ ही भाजपा के 17, कांग्रेस के 2, बसपा से एक एवं 20 निर्दलीय पार्षदों ने जीत हांसिल की थी।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक फुरकान अहमद, एमएनए नूपुर वर्मा, एसएनए चन्द्रकान्त भट्ट, पार्षदों में अंजू रानी, स्वाति चौधरी, मीनाक्षी तोमर, विवेक चौधरी, शक्ति राणा, अनूप राणा, अंकित चौधरी, सचिन चौधरी, चंद्रप्रकाश बाटा, रविंद्र खन्ना, पंकज सतीजा, सपना धारीवाल,मयंक पाल, पूनम देवी , राजेश देवी, मोहसीन, संजीव राय ,नवनीत शर्मा, राजेश्वरी देवी, दया शर्मा, राकेश गर्ग, चारु सिंह, कमरेज, हेमा बिष्ट, शिवानी कश्यप, धिराज सैनी (डिम्पल), मंजू भारती, गीता चौधरी, रेश्मा परवीन, प्रमोद पाल, नीतू शर्मा, देवकी जोशी, राखी शर्मा, वीरेंद्र कुमार, विनीता रावत,धीरज पाल, आशीष अग्रवाल, नितिन त्यागी, मोहम्मद मुन्तज़िर, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।