रूड़की।रुड़की के नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल ने नगर विधायक प्रदीप बत्रा से शिष्टाचार भेंट कर मुलाकात की।विधायक बत्रा ने नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने रुड़की नगर का मेयर का निर्दलीय के रूप में चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है।उन्होंने कहा कि अब नगर और जनता की आशाओं के अनुरूप कार्य कर नगर का विकास करना है तथा इस कार्य में उनकी ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।नवनिर्वाचित मेयर गौरव ने कहा कि नगर का विकास कराना ही उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी तथा राज्य सरकार से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसे आप के माध्यम से पूरा किया जाएगा।
आपको बता दें की इससे पहले भी विधायक बत्रा मेयर गौरव गोयल के भाजपा वापसी के संकेत दे चुके हैं।वे कहते रहे हैं की गौरव गोयल संघ व भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में अनेक वर्ष दिए हैं और उन्हें उमीद है उनकी भाजपा में जल्द वापसी होगी।