
रूड़की।पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने के लिए अभियान का रविवार की सुबह श्रीगणेश हो गया।इसी के तहत आज राजकीय चिकित्सालय रुड़की में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने नवजात शिशुओं को पोलियो दवा पिलायी।
यह अभियान पूरे देश भर में चल रहा है इसके तहत पहले दिन पल्स पोलियो दिवस मनाया जाएगा और 22 सितंबर तक स्वास्थ्यकर्मियों की टीम घर-घर जाकर पोलियोरोधी दवा पिलाएगी।
वहाँ मौजूद cms ने बताया की पोलियोरोधी दवा पांच वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए आवश्यक है। इसे जन्म पर, छठें, दसवें व 14वें सप्ताह में फिर 16 से 24 माह की उम्र में बूस्टर खुराक दी जानी चाहिए। पांच वर्ष तक बच्चों को बार-बार खुराक पिलाने से पूरे क्षेत्र में इस बीमारी से लडऩे की क्षमता बढ़ती है।
इस अवसर पे विधायक बत्रा ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान हर आशा कार्यकर्ता यह विशेष रूप से ध्यान दे कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने छूटे नहीं।