
रूड़की। आज रूड़की राजकीय इंटर कॉलेज में विकास खंड स्तरीय मिनी विध्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक क्रीड़ा दो दिवसीय प्रत्योगिता का नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा शुभारम्भ किया गया ।विधायक प्रदीप बत्रा ने स्वस्थ शरीर के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का बताया महत्व।
नगर विधायक ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जोर देते हुए सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। वहीं स्वस्थ शरीर के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। सभी छात्र-छात्राओं को खेलकूद में प्रतिभाग करना चाहिए। इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व छात्र-छात्राओं ने रंगारंग लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
आपको बता दें की यह प्रतियोगिता दो दिवसीय है यानी 28 से 30 ऑगस्ट तक चलेगी जिसमें सभी छात्र-छात्राएँ कई खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा,स्कूल प्रबंधन व स्कूल के सभी छात्र छात्रायें मौजूद रहे