
रूड़की। आज नगर विधायक ने सोलनिपुरम व काशीपुरी में चल रहे निर्माण कार्यों का जाएजा लिया व कार्य में कमी पाए जाने पे सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समय सीमा अनुसार निर्माण कार्य निपटाने की बात कही।
आपको बता दें की आज नगर विधायक सबसे पहले निरीक्षण करने सोलानीपुरम पहचे जहाँ उन्होंने बन रही सड़क का निरिक्षण किया। साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कार्य में कोई कोतहायी न बरतने के निर्देश दिए।
उसके बाद काशीपुरी मे नगर विधायक जिनके प्रयासों से निर्माण किये गए बारात घर का निर्माण हो रहा है उसमें लंबित कार्य को पूर्ण करने हेतु निगम अधिकारीयों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त पीसी ढानढ्रियाल,सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,के.पी.सिंह,मयंक महंदिरत्ता व कालोनी वासी मौजूद रहे।