रूड़की। पूर्व विदेश मंत्री,प्रखर वक़्ता,सुषमा स्वराज के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं अन्य संगठनों ने शोकसभाएं आयोजित की। रूड़की के एक होटेल में आयोजित शोक सभा में सभी ने नम आँखो से स्वर्गीय सुषमा स्वराज को श्रधांजलि दी।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की एक माँ के रूप में कई लोगों को जोड़ने वाली दीदी सुषमा स्वराज जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ।दीदी की कमी शायद कोई नहीं भर पाएगा।आप हमारे मन में सदैव ज़िंदा रहेंगी, आप अमर रहेंगी।
वहाँ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा की दीदी सुषमा स्वराज एक कुशल राजनीतिज्ञ, लक्ष्य बड़ा-अहं छोटा, ओजस्वी वक्ता, दूरदृष्टा और सर्वहित साधक रहीं।
सभी ने कहा की पूर्व विदेश मंत्री, हमारी वरिष्ठ नेत्री और बहुआयामी प्रतिभा की धनी, दीदी सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से हम सभी स्तब्ध हैं, मन अत्यंत शोक-संतप्त है।
उनका निधन न केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि देश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
आपको बता दें की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नहीं रहीं। अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से मंगलवार की देर रात वह इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। 67 साल की बीजेपी नेता सुषमा स्वराज का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार की रस्म बेटी बांसुरी स्वराज ने पूरा किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया को पूरा किया। हालांकि, इस दौरान उनके साथ सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल भी मौजूद थे।
इस अवसर पर अरविंद गौतम, सतीश कौशिक, गौरव कौशिक, इंदर बधान, सावित्री मंगला, कुंवर नागेश्वर, संजय कश्यप, महेंद्र काला, जेपी शर्मा, सन्तोष अरोड़ा, ब्रजेश त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।