
रूड़की।नगर की जानीमानी समाज सेविका मनीषा बत्रा ने कहा कि हरियाली तीज के पर्व का सावन के महीने में विशेष महत्व है,जिसे पूरे देश भर में श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
रामनगर स्थित आयोजित होटल में हरियाली तीज महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्रीमती बत्रा ने कहा कि यह पावन महीना जहां भगवान शिव को समर्पित है तो वहीं इस हरियाली तीज पर मेहंदी लगाने नए वस्त्र पहने तथा झूला झूलने के साथी अपने सुख में जीवन व्यतीत करने के लिए अपने माता-पिता व सास-ससुर की सेवा करने का भी संदेश यह तीज पर्व हमें देता है।
इस मौके पर सिविल लाइंस , आदर्श नगर साकेत ,आवास विकास रामनगर गणेशपुर , पुरानी तहसील बीटी गंज सफीपुर, सुनहरा, उत्तरी सिविल लाइंस, साउथ सिविल लाइंस ,ढंडेरा,सोलानीपुरम आईआईटी परिसर में झूले भी डाल गए। जिसमें महिलाओं व युवतियों ने तीज और सावन गीत गाकर जमकर लुत्फ उठाया।
श्रीमती मनीषा बत्रा यह पर्व जहां एक ओर हरियाली को समर्पित है वहीं आज आवश्यकता इस बात की है कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी को मिलजुलकर कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने सभी को अपनी ओर से हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी तथा सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। महिला समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों एवं महिलाओं ने नृत्य एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समिति की ओर से अतिथि श्रीमती बत्रा को बुके एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया तथा रंगारंग प्रस्तुति दिए जाने पर महिलाओं एवं बच्चों का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर हेमलता चौधरी,परमजीत कौर,सुशीला ज्योति,ममता गुप्ता, सीमा त्यागी,शालू चौधरी,सावित्री मंगला,शिवानी चौधरी,रचना सैनी, अमृता,योगिता,निधि त्यागी, शालिनी गोयल,पूजा पंवार, आशिका आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।