भाजपा सदस्यता अभियान के तहत सीमा गोयल ने 500 नए सदस्य जोड़कर आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा को सदस्यता पत्र सौंपा।

रूड़की। आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय पर श्रीमती सीमा गोयल सोलानीपुरम निवासी जो भारतीय जनता पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता ने सदस्यता अभियान में अपनी टीम के साथ 500 सदस्य बनाकर नगर विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी के कार्यालय पर पत्र जमा कराये। इनका संकल्प कम से कम 1000 सदस्य बनाने का है।

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है।पार्टी निर्देशअनुसार सदस्यता अभियान को पूरी विधानसभा रूड़की व घर घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सभी मौजूद पदाधिकारियों  इस सदस्यता अभियान से आम जनता व प्रबुघ वर्ग को भाजपा की विचारधारा से जोड़ रहे हैं।

आपको बता दें की भाजपा फिर से सदस्यता अभियान चला रही है. नया लक्ष्य सदस्यों की संख्या 20 करोड़ पहुंचाने की है. नवंबर, 2014 में बीजेपी ने इसके लिए 10 करोड़ का लक्ष्य रखा था और जुलाई, 2015 में बताया कि अप्रैल, 2015 तक सदस्यों की संख्या 11 करोड़ पार कर चुकी थी. सफर थमा नहीं, ठहरा भी नहीं. सफर चलता रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *