रूड़की। शुक्रवार को रोटरी क्लब रुड़की मिटाउन मे वर्ष 2019-20 के अधिकारियों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन रमेश बजाज अौर गेस्ट ऑफ ऑनर नगर विधायक प्रदीप बत्रा रहे । नए बोर्ड में , डॉक्टर संजीव गर्ग अध्यक्ष, अक्षय प्रताप सिंह सचिव , एवं अनुभव गुप्ता कोषाध्यक्ष बने।
इस कार्यक्रम में क्लब की ओर से एक गरीब अपाहिज व्यक्ति को व्हील चेयर दान की गयी। क्लब की ओर से ये घोषणा भी की गयी कि वह एक वाटर कूलर रजिस्ट्री ऑफिस को दान करेगा ।इसके अलावा क्लब की ओर से एक गरीब और अपाहिज बच्चा जिसका सिलेक्शन आईआईटी में हो गया है किंतु उसके पास फीस देने के पैसे नहीं है । उसकी फीस का भी खर्च उठाने का फैसला किया।
इस दौरान रोटेरियन हेमंत अरोड़ा ,रमा भार्गव, रवि प्रकाश ,पंकज गुप्ता ,विकास त्यागी ,डॉक्टर सुधीर चौधरी, डॉक्टर गोपाल रोहिल्ला, डॉ करण सिंह ,मनमोहन शर्मा ,पवित्र अरोड़ा ,डॉक्टर वारिजा ,मोहिता गुप्ता ,डॉक्टर अजय भार्गव, ,शालिनी प्रकाश ,अक्षरा सिंह ,डॉक्टर मधुरिमा ,डॉक्टर कैनेथ सैमुअल , डॉक्टर नवनीत शर्मा,डॉक्टर प्रियांक रस्तोगी , गोयल ,विजय अग्रवाल ,अर्पण गुप्ता, रमेश रावल, राम अग्रवाल, आदि ने हिस्सा लिया ।