
रुड़की। देहरादून रोड स्थित सिविल अस्पताल में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विधायक प्रदीप बत्रा ने किया।
शिविर में हड्डी रोग, स्त्री एवं ब्रेस्ट कैंसर, यूरोलॉजी (मूत्र रोग), पेट लिवर एवं आंत रोग, हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों ने निःशुल्क परामर्श व जांच की।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रोटरी क्लब रुड़की एलीट, रोटरी क्लब रुड़की ग्रेटर एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड द्वारा मैक्स हॉस्पिटल वैशाली (गाज़ियाबाद) के सहयोग से किया गया।
शिविर में फाइब्रोस्कैन, यूरोफ्लोमेट्री, PSA, BMD, ECG जैसी जांचें निःशुल्क की गईं। बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। विधायक प्रदीप बत्रा ने आयोजकों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर आमजन के स्वास्थ्य जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
विधायक प्रदीप बत्रा ने शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया और डॉक्टरों की टीम का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अत्यंत आवश्यक हैं।
विधायक ने बताया कि राज्य सरकार आमजन के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है और समय-समय पर विभिन्न योजनाओं एवं शिविरों के माध्यम से जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
आयोजकों ने बताया कि शिविर में 300 से अधिक लोगों की जांच की गई और कई मरीजों को आगे के उपचार हेतु रेफर किया गया।
शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने आए नागरिकों ने इस पहल के लिए विधायक प्रदीप बत्रा व आयोजक संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सीएमएस डॉ संजय कंसल,रोटेरियन आलोक,डॉ धर्म कौशिक,रोटेरियन दीप्ति करमाकर,पीयूष गर्ग मुख्य रूप से मौजूद रहे।