
रुड़की। छावनी क्षेत्र लालकुर्ती में श्री महर्षि वाल्मीकि रामलीला कमेटी द्वारा पावन रामलीला का आयोजन बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ किया गया। इस दिव्य मंचन में भक्तिमय वातावरण के बीच रामायण के विभिन्न प्रसंगों का जीवंत चित्रण कलाकारों ने प्रस्तुत किया, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर पहुंचे। उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का जीवन सत्य, धर्म और आदर्शों पर आधारित था, जिनसे हमें प्रेरणा लेकर जीवन में सकारात्मकता और समाज सेवा का भाव अपनाना चाहिए।
विधायक बत्रा ने रामलीला कमेटी की उत्कृष्ट व्यवस्था और कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हैं और समाज में एकजुटता एवं भाईचारे का संदेश देते हैं।