
रुड़की। नवरात्रि के पावन पर्व पर दुर्गा चौक स्थित दुर्गा मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। मां दुर्गा के जयकारों से गूंजते वातावरण में विशेष आरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा एवं समाजसेविका मनीषा बत्रा ने विधिवत मां दुर्गा की आरती कर समस्त नगरवासियों की खुशहाली और मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और कहा कि मां दुर्गा की आराधना से शक्ति, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।
मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। आरती के दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे और मां के भजनों व जयकारों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया जिसमें हर उम्र के श्रद्धालु शामिल हुए।
स्थानीय नागरिकों ने विधायक एवं समाजसेविका का मंदिर में आकर धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता करने के लिए आभार जताया।