
रुड़की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी की दरों में की गई कटौती से व्यापारियों और आम जनता में खुशी की लहर है। इसी उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर विधायक प्रदीप बत्रा की अगुवाई में रुड़की में भव्य धन्यवाद यात्रा निकाली। धन्यवाद यात्रा महाराणा प्रताप चौक से शुरू हुई और सिविल लाइंस होते हुए मेन बाज़ार में पहुंची। यात्रा के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा जिलाध्यक्ष मधु सिंह और कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों को पुष्प भेंट कर बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को बड़ी राहत दी है। जीएसटी दरों में कटौती से व्यापारियों को आसानी होगी और उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा।कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से स्वदेशी अपनाने और स्थानीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे बल्कि युवाओं के लिए नये रोजगार अवसर भी पैदा करेंगे। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,जिलाध्यक्ष मधु सिंह,मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल,बृजमोहन सैनी,भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक एवं जिला महामंत्री सागर गोयल,जिला उपाध्यक्ष संजीव तोमर,जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,भाजपा जिला मंत्री प्रतिभा चौहान,ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोमा सैनी,सुभाष सरीन,नितिन गोयल,नवीन गुलाटी,रामगोपाल कंसल,सावित्री मंगला,कविश मित्तल,विभोर खन्ना,भारी संख्या में व्यापारी और आमजन शामिल हुए।