
रुड़की। बरसात के मौसम में क्षतिग्रस्त हुई रुड़की शहर की सड़कों को सुधारने का कार्य अब तेज गति से शुरू हो गया है। टैंक चौक और गणेशपुर पुल पर डामरीकरण व मरम्मत का काम लगातार जारी है।
विधायक प्रदीप बत्रा ने आज स्वयं मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और सभी सड़कें 31 अक्टूबर तक पूरी तरह गड्ढा मुक्त कर दी जाएं।
उन्होंने कहा कि बरसात से सबसे ज्यादा प्रभावित सड़कें प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त की जा रही हैं। आम जनता को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समयबद्ध तरीके से काम किया जाएगा।
विधायक बत्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि जहां भी लापरवाही पाई गई, वहां संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाएगी। उनका कहना है कि रुड़की शहर की सड़कों को जल्द ही बेहतर और सुरक्षित रूप में जनता को समर्पित किया जाएगा।