रामनगर में श्रीराम बारात का भव्य आयोजन, विधायक प्रदीप बत्रा ने किया शुभारंभ

रुड़की।श्री सनातन धर्म सभा रामलीला समिति, रामनगर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य श्रीराम बारात का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रदीप बत्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

रामलीला ग्राउंड रामनगर में आयोजित इस शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों, अखाड़ों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। भगवान श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण व भरत-शत्रुघ्न की झांकियों को देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। जगह-जगह पर बारातियों का स्वागत पुष्पवर्षा व प्रसाद वितरण के साथ किया गया।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि श्रीराम की बारात हमें आदर्श जीवन, मर्यादा और धर्मपालन का संदेश देती है। ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करते हैं और हमारी धार्मिक आस्था को और सशक्त बनाते हैं।

कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।