
रुड़की। भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला रुड़की द्वारा शनिवार को नगर निगम सभागार में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकसभा हरिद्वार के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्ध वर्ग का मार्गदर्शन किया।
सम्मेलन में सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे—प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन, मातृत्व व वृद्धावस्था पेंशन सहित अनेक कार्यक्रमों से समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाते हुए प्रबुद्ध जनों से आह्वान किया कि वे समाजहित में इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें।
इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार ने जनता के विश्वास को पूरी तरह सार्थक किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास कार्यों की गति तेज हुई है और जनता को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रबुद्ध जन समाज में सकारात्मक माहौल बनाने और विकास की धारा को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे: भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, जिला महामंत्री सागर गोयल, अक्षय प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा, सोनू धीमान, भीम सिंह, सौरभ गुप्ता, श्रीमती प्रवेश प्रिया, संजीव तोमर,मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल,बृजमोहन सैनी,अवनीश शर्मा,जिला मंत्री मधुप त्यागी, सतीश सैनी, तेजपाल मोर्चा, नवीन सिंह, श्रीमती प्रतिमा चौहान, सचिन झबरेड़ी, जिला कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, जिला मीडिया संयोजक पंकज नंदा, जिला आईटी संयोजक मुशर्रफ रावत, जिला सोशल मीडिया संयोजक आलोक गौतम, जिला सोशल मीडिया सह–संयोजक अनुज त्यागी सहित पूरी जिला कार्यकारिणी मौजूद रही।