मेथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में धूमधाम से हुई फ्रेशर्स पार्टी, विधायक प्रदीप बत्रा रहे मुख्य अतिथि

रुड़की। मेथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की नई छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। नृत्य, संगीत और फैशन शो जैसे प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया।

फ्रेशर्स पार्टी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे नगर विधायक प्रदीप बत्रा का कॉलेज प्रबंधन एवं छात्राओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विधायक ने अपने संबोधन में छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि कॉलेज जीवन युवाओं के लिए सुनहरे सपनों को संजोने और उन्हें पूरा करने की दिशा में पहला कदम होता है। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास को जीवन का आधार बनाने का संदेश दिया।

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि बेटियाँ आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं और समाज के उत्थान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और सकारात्मक सोच से ही सफलता हासिल की जा सकती है।

कॉलेज की प्राचार्या व शिक्षिकाओं ने विधायक प्रदीप बत्रा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, अध्यापकगण एवं छात्राएँ बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।

कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने एकता, अनुशासन और नारी सशक्तिकरण का संदेश देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।