मुख्यमंत्री धामी ने दी रुड़की को विकास की सौगात, पेयजल और सीवर समस्याओं से मिलेगी राहत, विधायक प्रदीप बत्रा बोले – जनता की माँग हुई पूरी

रुड़की।रुड़की नगर निगम क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणाओं को अब शासन की औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है। इन प्रस्तावों के मंज़ूर होते ही नगर में लंबे समय से लंबित पेयजल और सीवर संबंधी समस्याओं का समाधान होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

✔️ स्वीकृत कार्यों की सूची –

1:रुड़की नगर के अंतर्गत ए०डी०पी० द्वारा छोड़े गए प्रॉपर्टी चैंबर एवं हाउस कनेक्शन का कार्य किया जाएगा।

2: रुड़की सीवर योजना के अंतर्गत रामनगर एवं काशीपुर में ए०डी०पी० द्वारा छोड़ी गई सीवर लाइन का निर्माण कार्य किया जाएगा।

3: रुड़की नगर के अंतर्गत सिविल लाइंस, आदर्श नगर, सोलानीपुरम एवं खंजरपुर आदि में सीवर द्वितीय फेस का निर्माण कार्य किया जाएगा।

4: रुड़की नगर के अंतर्गत गणेशपुर के स्थान पर किसी अन्य स्थान पर सीवेज पंप का निर्माण कार्य किया जाएगा।

इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं से नगर निगम रुड़की के हजारों नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। पेयजल आपूर्ति सुचारू होगी, वहीं सीवर लाइन की दिक़्क़तों से भी जनता को राहत मिलेगी।

विधायक प्रदीप बत्रा का बयान

नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने इन घोषणाओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा –

“यह सौगात रुड़की की जनता के लिए ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री जी ने हमेशा रुड़की के विकास को प्राथमिकता दी है। पेयजल और सीवर से जुड़ी समस्याओं का समाधान होने से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। यह रुड़की को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाला कदम है।”

विधायक प्रदीप बत्रा ने आगे कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, आने वाले समय में रुड़की को और भी बड़े स्तर पर विकास कार्यों का लाभ मिलेगा।

इन स्वीकृत परियोजनाओं से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधायक प्रदीप बत्रा की जोड़ी रुड़की को “सुविधाओं से सुसज्जित और विकसित शहर” बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।